66 की उम्र में छोटे कपड़े पहनने पर ट्रोलिंग से नीना गुप्ता पर पड़ता है असर? बेटी मसाबा ने बड़ा खुलासा कर दिया
बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता उन अदाकाराओं में से एक हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग और पर्सनैलिटी से अलग पहचान बनाई है. उम्र के इस पड़ाव पर भी नीना गुप्ता लगातार खबरों में बनी रहती हैं और इसकी बड़ी वजह है उनका फैशन सेंस.
66 साल की उम्र में भी नीना गुप्ता अक्सर छोटे कपड़ों और मॉडर्न आउटफिट्स में नजर आती हैं. जहां कई लोग उनके स्टाइल की तारीफ करते हैं, वहीं सोशल मीडिया पर एक वर्ग ऐसा भी है, जो उनकी ड्रेसिंग को लेकर उन्हें ट्रोल करने से पीछे नहीं हटता.
नीना गुप्ता हमेशा से ही अपने फैशन और बोल्ड पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती रही हैं. लेकिन उनके तस्वीरों पर उन्हें कई बार ऐसे कमेंट्स का सामना करना पड़ता है, जो उनकी उम्र और कपड़ों को लेकर होते हैं. यूज़र्स उन्हें यह कहकर ट्रोल करते हैं कि उनकी उम्र में ऐसे कपड़े पहनना शोभा नहीं देता.
हाल ही में उनकी बेटी और फैशन डिज़ाइनर मसाबा गुप्ता ने एक इंटरव्यू में इस मुद्दे पर खुलकर बात की. मसाबा ने बताया कि लोग अक्सर सोचते हैं कि ऐसी ट्रोलिंग से उनकी मां टूट जाएंगी या उन्हें बुरा लगेगा, लेकिन सच्चाई इसके उलट है.
मसाबा ने कहा कि नीना गुप्ता काफी स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी रखती हैं और उन्होंने जिंदगी में इतने उतार-चढ़ाव देखे हैं कि अब ऐसे कमेंट्स का उन पर गहरा असर नहीं पड़ता.
मसाबा गुप्ता के मुताबिक, नीना गुप्ता आज भी वही करती हैं जो उन्हें पसंद है. अगर उन्हें छोटे कपड़े पहनना अच्छा लगता है तो वे पहनती हैं
नीना गुप्ता का मानना है कि फैशन और कपड़े किसी की उम्र से नहीं बल्कि उसकी पर्सनैलिटी और कॉन्फिडेंस से जुड़े होते हैं. यही वजह है कि नीना गुप्ता अपनी उम्र में भी इतने ग्रेस और स्टाइल के साथ छोटे कपड़े पहनकर सामने आती हैं.