शाही महल से भी सुंदर है Nawazuddin Siddiqui का घर, फर्नीचर और सजावट देख भूल जाएंगे फाइव स्टार होटल
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का शाही महल जैसा ये बंगला मुंबई के वर्सोवा एरिया में हैं. एक्टर का ये आलीशान घर बनने में 3 साल का लंबा वक्त लगा था.
नवाज ने अपने बंगले का नाम पिता के नाम पर 'नवाब' रखा है. ये नाम इस घर पर काफी सूट भी होता है,क्योंकि यहां की हर चीज में नवाबी झलकती है. एक्टर ने ताजी हवा के लिए घर में एक बड़ा सा गार्डन बना रखा है.
ये नवाज के घर का लिविंग एरिया है. जो बहुत ही सुंदर तरीके से सजाया गया है. यहां कोई हाईफाई नहीं बल्कि सिंपल और सोबर ब्राउन सोफे लगाए गए हैं. जो घर को रिच लुक दे रहे हैं.
घर के लिविंग एरिया के दूसरे कोने में नवाज ने अपने अवॉर्ड्स रखने के लिए एक अलमारी बनाई हुई है. जो ट्रॉफियों से भरी है.
नवाज ने अपने घर को सिर्फ बाहर से ही महल की तरह नहीं बनाया बल्कि अंदर भी ये चीज कायम रखी. यहां आपको दीवारों पर बड़ी-बड़ी और महंगी पेंटिंग्स देखने को मिलेगा. छत पर पुराने जमाने के डिजाइन का झूमर भी लगा हुआ है.
एक्टर ने घर में एक डायनिंग एरिया भी बनवाया है. यहां पर एक बड़े से टेबल के साथ ग्रे और ब्राउन चेयर्स लगी हुई हैं.
इन सब चीजों के अलावा नवाज के घर में आपको एक छोटा सा जिम रूम भी दिखाई देगा.जहां वो फ्री टाइम में वर्कआउट करते हैं.
ये एक्टर के घर का मेकअफ रूम है. इसे भी उन्होंने एकदम सिंपल रखा है. मिरर पर कई सारी लाइटें लगी हैं. ताकि मेकअप के वक्त कोई दिक्कत ना हो.
नवाज के लिए उनके घर की बालकनी उनका फेवरेट कॉर्नर है. जहां वो अक्सर चाय की चुस्कियों के साथ वक्त बिताते हैं.