'सैयारा' में अहान पांडे के अलावा इस एक्टर ने भी खूब किया इंप्रेस, मोहित सूरी की हर फिल्म में आते हैं नजर
सैयारा में धमाकेदार डेब्यू कर अहान पांडे हर जगह छाए हुए हैं. लेकिन इस फिल्म में एक और अभिनेता भी है जिन्होंने अपने बेहतरीन परफार्मेंस से ऑडियंस का दिल जीता.
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि शाद रंधावा है. मोहित सूरी की फिल्मों में ये साइलेंट एक्टर के रूप में नजर आते हैं. फिल्ममेकर की लगभग सभी मूवी में इन्हें देखा जाता है.
'वो लम्हें', 'आवारापन', 'एक विलेन', 'आशिकी 2' ‘एक विलेन’, ‘मलंग’, ‘एक विलेन रिटर्न्स’और अब 'सैयारा' के जरिए शाद ने ऑडियंस को एंटरटेन किया है.
सैयारा की बात करें तो इस फिल्म में शाद रंधावा को रैपर प्रिंस के किरदार में देखा गया था. लेकिन मोहित सूरी की अधिकार फिल्मों में ही इस एक्टर को क्यों देखा जाता है?
इस बात का खुलासा खुद फिल्ममेकर मोहित सूरी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया कि शाद उनकी मूवीज में पॉजिटिव वाइब्स लेकर आते हैं और इससे सभी लोग काम करने के लिए उत्साहित भी होते हैं.
शाद रंधावा में बारे में बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 2006 में की थी. 'वो लम्हें' के जरिए उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था.
फिल्मों के आने के पहले उन्होंने एकता कपूर के फेमस सीरियल चंद्रकांता में भी काम किया है. इसके आलावा उन्हें फिल्म 'धूम धड़का' और 'मस्तीजादे' में भी देखा गया है.