Nana Patekar Highest Earning Films: नाना पाटेकर की पहली फिल्म है 'हाउसफुल 5', जिसने कमाए इतने सारे पैसे, 47 साल लगे यहां तक पहुंचने में
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 08 Jun 2025 09:00 PM (IST)
1
'हाउसफुल 5' नाना पाटेकर की अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन चुकी है.
2
उनकी किसी भी फिल्म ने इतनी कमाई नहीं की थी जितनी 'हाउसफुल 5' ने की है.
3
उनकी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों पर नजर डालें तो 'वेलकम बैक' ने 96.69 करोड़ रुपये कमाए थे.
4
इसके बाद 'राजनीति' ने 93.66 करोड़ रुपये कमाए थे और 'वेलकम' की कमाई 70.15 करोड़ रुपये रही थी.
5
अब 'हाउसफुल 5' ने इन सभी फिल्मों को पीछे करते हुए उनके करियर की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन की जगह ले ली है.
6
'हाउसफुल 5' फिलहाल सिनेमाघरों में है और इसके कलेक्शन में हर रोज इजाफा होता जा रहा है.
7
जल्द ही ये फिल्म इस साल की सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्मों में भी शुमार होने वाली है.