Housefull 5 के रिलीज होते ही अक्षय कुमार ने बनाए ये 5 रिकॉर्ड, पांचवां है सबसे खास
'हाउसफुल' 6 जून को रिलीज हुई है और 3 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर चुकी है. चलिए जानते हैं वो 5 रिकॉर्ड जो अक्षय कुमार ने इस फिल्म के रिलीज होते ही बनाए हैं.
फिल्म रिलीज होते ही अक्षय कुमार इस साल सबसे ज्यादा फिल्में देने वाले एक्टर बन गए हैं. उनकी 'स्काई फोर्स' और 'केसरी 2' के बाद ये तीसरी फिल्म है.
अक्षय कुमार अकेले बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं जिन्होंने सिर्फ 3 दिन में इस साल की 17 बॉलीवुड फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को तोड़ दिया है.
इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार 2025 में अकेले ऐसे एक्टर बन गए हैं जिन्होंने 19 एक्टर्स की मल्टीस्टारर फिल्म में लीड कैरेक्टर प्ले किया है.
'हाउसफुल 5' रिलीज होते ही अक्षय कुमार सच में कॉमेडी किंग बन गए हैं. फैंस को ये जानकर अच्छा लगेगा कि सबसे बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग वाले एक्टर के नाम देश की सबसे बड़े बजट वाली कॉमेडी फिल्म है, जिसका नाम 'हाउसफुल 5' है. इस फिल्म को बनाने में 225 करोड़ रुपये का बजट लगा है.
आखिरी और सबसे खास रिकॉर्ड ये है कि इस फिल्म के रिलीज होते ही अक्षय कुमार पहले ऐसे बॉलीवुड एक्टर बन गए हैं जिन्होंने किसी एक फ्रेंचाइजी की 5 लगातार फिल्मों में काम किया है.
बता दें कि 'हाउसफुल 5' को रिलीज हुए अभी सिर्फ 3 दिन हुए हैं और ये फिल्म आने वाले दिनों में और भी कई बड़े रिकॉर्ड बना सकती है.