पिछले साल दी थी 100 करोड़ी फिल्म, आज ब्रा पहनकर पब्लिकली नजर आईं एक्ट्रेस, साफ-साफ दिखा टोन्ड फिगर
पिछले साल 100 करोड़ी फिल्म मुंज्या देने वाली शरवरी वाघ को हाल ही में ब्लैक जिम वियर में स्पॉट किया गया.उनका यह लुक सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.
शरवरी ने ब्लैक स्पोर्ट्स ब्रा और फिटेड लेगिंग्स पहनी थी. इस आउटफिट में उनका टोन्ड फिगर साफ नजर आ रहा है.
उन्होंने बिना मेकअप और सिंपल हेयरस्टाइल में भी कमाल का लुक दिया.फैंस को उनका नेचुरल लुक बहुत पसंद आया.
जिम के बाहर पैप्स ने उन्हें कैमरे में कैद किया. कैमरे के सामने शरवरी ने कॉन्फिडेंस से पोज दिए.
उनकी फिटनेस को देखकर लोग उनकी हेल्थ डेडिकेशन की तारीफ कर रहे हैं.कई यूजर्स ने उनकी बॉडी को इंस्पिरेशन बताया.
शरवरी अक्सर अपने वर्कआउट लुक से फैंस को इम्प्रेस करती हैं.उनका यह लुक भी उसी लिस्ट में जुड़ गया है.
वायरल तस्वीरों को फैंस ने जमकर लाइक और शेयर किया.शरवरी की यह फिटनेस स्टाइल आज की यंग जनरेशन को खूब भा रही है.