‘कॉमेडी किंग’ हैं अक्षय कुमार, एक्टर की ये फिल्में कर देंगी आपको हंसी से लोटपोट
साल 2008 की फिल्म 'सिंह इज़ किंग' में अक्षय ने ‘हैप्पी सिंह’ का रोल निभाया जो कि एक सीधा-साधा, दिल से साफ लेकिन बहुत ही फनी सिख लड़का है. हैप्पी की बेवकूफियों और अच्छाई ने उसे माफिया वर्ल्ड का किंग बना दिया. उनकी फनी हरकतें, पंजाबियत और डायलॉग्स आज भी फैंस को हंसी से लोटपोट कर देते हैं.
अक्षय कुमार की फिल्म 'खट्टा मीठा' में एक करप्ट लेकिन कॉमिक ठेकेदार 'सचिन राठौड़' का किरदार निभाया. फिल्म में करप्शन, पॉलिटिक्स और सिस्टम पर कॉमेडी है लेकिन अक्षय का बेमिसाल फनी अंदाज इसे हल्का-फुल्का और एंटरटेनमेंट बनाता है.
फिल्म 'जॉली एलएलबी 2' के इस कोर्टरूम ड्रामा में अक्षय ने एक चालाक और चालबाज वकील 'जगदीश्वर मिश्रा' का रोल प्ले किया. उनका बिहारी टच, मजेदार डायलॉग्स और कोर्ट में फन-भरे मोमेंट्स, फिल्म को सिरियस सबजेक्ट के बावजूद एंटरटेनिंग बनाते हैं.
2019 की फिल्म 'गुड न्यूज़' में अक्षय ने एक शहरी पति 'वरुण बत्रा' बने नजर आए जो अपने बच्चे के लिए IVF प्रोसेस से गुजरता है. लेकिन जब उनकी स्पर्म एक्सीडेंटली किसी और की पत्नी में ट्रांसफर हो जाती है, तो जो कन्फ्यूजन और कॉमेडी होती है, वो बेहद फनी होती है.
'फिर हेरा फेरी' में अक्षय का किरदार एक 'राजू' नाम के बेरोजगार लड़के का है. जो जल्दी अमीर बनने के लिए कोई भी रिस्क उठा लेता है.फिल्म में राजू की जुबान की फुर्ती, भोले बाबू राव के साथ उसकी झड़पे और “25 दिन में पैसा डबल” वाले चक्कर में उसका फंसना फिल्म को पागलपन की हद तक मजेदार बनाता है.
'हाउसफुल 2' इस मल्टीस्टारर कॉमेडी फिल्म में अक्षय ने 'जॉली' नाम के लड़के का रोल निभाया जो शादी और पहचान की गड़बड़ियों में फंस जाता है. उनकी कॉमिक टाइमिंग, झूठ पर झूठ बोलने की कला और मजेदार सिचुएशन दर्शकों को बहुत पसंद आई.
'दे दना दन' फिल्म में अक्षय 'नितिन' नाम का एक नौकर बने थे. जो अपनी अमीर मालकिन के कुत्ते को संभालता है और उससे परेशान है. वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए पैसे जुटाने के जुगाड़ में लगा होता है.