‘दो अभिनेत्रियां कभी दोस्त नहीं होती’, जब मुमताज ने शर्मिला टैगोर संग विवाद पर कह डाली थी ये बात
दरअसल कुछ वक्त पहले मुमताज ने एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान शर्मिला टैगोर संग अपने रिश्ते को खुलकर बात की थी. एक्ट्रेस ने कहा था कि, 'मैं शर्मिला टैगोर की बहुत रिसपेक्ट करती हूं. वो मुझसे कहीं ज्यादा पढ़ी लिखी हैं.”
एक्ट्रेस ने आगे ये भी कहा था कि, मैंने 8 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था, इसलिए मेरा एक्सपीरियंस अलग है. उस वक्त शर्मिला हों या कोई दूसरी एक्ट्रेस मेरे पास किसी से ज्यादा मिलने-जुलने या बात करने का का टाइम नहीं होता था.'
वहीं टाइम्स इंटरटेंमेंट को दिए एक इंटरव्यू में मुमताज ने ये भी कहा था कि, दो अभिनेत्रियां कभी भी दोस्त नहीं हो सकती, ऐसा ना पहले होता था और ना ही अब हो सकता है.
एक्ट्रेस ने ये तक कह डाला था कि हम लोग कभी साथ में डिनर नहीं कर सकते, ना ही कभी हैंग आउट कर सकते हैं. हमेशा से ही ऐसा ही चलता आ रहा है.
दरअसल मुमताज और शर्मिला टैगोर के बीच विवाद की वजह दोनों का स्टारडम माना जाता है. क्योंकि जब मुमताज ने अपनी पहचान बनाई थी तो शर्मिला टैगोर कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी थी. ऐसे में कहा जाता था कि मुमताज एक्ट्रेस शर्मिला को अपना कॉम्पीटिशन मानने लगी थी.
हालांकि इस बात करते हुए मुमताज ने कहा था कि, शर्मिला गोल्डन सपून के साथ आई थी और मैंने अपनी जर्नी सपोर्टिंग रोल से शुरू की थी.
बता दें कि मुमताज इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. जहां एक्ट्रेस 77 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस वीडियो फैंस के साथ शेयर करती हैं.