बॉलीवुड का वो खूंखार विलेन जिसने धर्मेंद्र को किया था इग्नोर, जानिए बाद में क्यों पैरों में गिरकर मांगी माफी?
आज बात कर रहे हैं एक्टर मुकेश ऋषि की. मुकेश ने तमाम बड़े स्टार्स के अपोजिट फिल्मों में विलेन के खूंखार किरदार निभाए हैं. अमिताभ बच्चन से लेकर धर्मेंद्र, सनी देओल, आमिर खान तक इस एक्टर ने तमाम स्टार्स के साथ काम किया और कई यादगार किरदार निभाए.
एक्टर मुकेश ऋषि के बारे में एक किस्सा काफी चर्चा में रहा था जब उन्होंने सुपरस्टार धर्मेंद्र को ही सेट्स पर इग्नोर कर दिया था. दरअसल साल 1999 में आई फिल्म लौहपुरुष में धर्मेंद्र के साथ मुकेश भी काम कर रहे थे.
जब शूटिंग के सेट्स पर धर्मेंद्र पहुंचे तो हर तरफ हलचल शुरु हो गई लेकिन इस बीच मुकेश ने उन्हें अनदेखा करते हुए अपनी डायलॉग्स को पढ़ने पर ही फोकस रखा. इस किस्से के बारे में बताते हुए मुकेश पूरी बात का खुलासा किया था.
मुकेश ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि ‘जब मुझे पहली बार पता चला कि धर्मेंद्र सेट्स पर आ चुके हैं तो मैं उनसे मिलने ही नहीं गया.’
एक्टर ने आगे कहा कि, ‘मैं अपनी लाइन्स याद करता रहा और उनकी तरफ देखा भी नहीं. ये सब इसलिए अटपटा था क्योंकि मैं उनका इतना बड़ा फैन हूं कि मेरी अलमारी पर भी उनकी तस्वीर लगी हुई थी.’
हालांकि अपना सीन शूट करने के बाद मुकेश सीधे धर्मेंद्र के पास गए और उनके पैरों में बैठकर माफी मांगी थी.
एक्टर ने कहा, ‘दरअसल मेरे लिए वो इतने बड़े शख्स थे कि अगर मैं पहले उनसे मिल लेता तो इतना नर्वस हो जाता कि अपना सीन भी शूट नहीं कर पाता. बड़ों की इज्जत आपको कोई नहीं सिखाता, ये आपको खुद सीखना पड़ता है.’