Bollywood Kissa: अमिताभ बच्चन के इन शब्दों ने बर्बाद कर दिया था टीवी के ‘शक्तिमान’ का करियर, ऐसा क्या कहा था?
अपनी दमदार एक्टिंग और जानदार आवाज से मुकेश खन्ना एक वक्त घर-घर में छोटे पर्दे के जरिए बेहद मशहूर थे. सिर्फ शक्तिमान ही नहीं बल्कि मुकेश खन्ना ‘महाभारत’ में भीष्म के किरदार को निभाकर भी दर्शकों के पसंदीदा बने रहे. लेकिन मुकेश खन्ना टीवी नहीं बल्कि फिल्मों के बड़े पर्दे पर कामयाबी का ख्वाब लेकर मायानगरी आए थे. वो सपना तो पूरा नहीं हो सका लेकिन मुकेश खन्ना इसके पीछे एक कारण भी बताते हैं. क्या है मुकेश खन्ना के करियर फ्लॉप होने का बिग बी कनेक्शन आज आपको बताएंगे.
टीवी का रुख करने से पहले मुकेश खन्ना फिल्मों में अपने करियर की अच्छी खासी शुरुआत कर चुके थे. उन्होंने बड़े पर्दे की करीब 12 फिल्मों में काम भी किया और अहम किरदार निभाकर खासे मशहूर भी हो चुके थे.
उनका करियर चमकना शुरू ही हुआ था कि कुछ ऐसा हुआ जिसे वो अपने करियर के लिए निगेटिव टर्निंग प्वाइंट मानते हैं. और ये सब हुआ एक कमर्शियल एड फिल्म की वजह से. दरअसल मुकेश खन्ना को जब पहचान मिली तो विज्ञापनों में भी उनकी डिमांड होने लगी. उन्होंने भी कुछ विज्ञापनों में काम किया.
इस बीच उनका एक विज्ञापन काफी ज्यादा पसंद किया गया. इस विज्ञापन को ना सिर्फ टीवी पर बल्कि फिल्मों की स्क्रीनिंग के दौरान इंटरवल में भी दिखाया जाने लगा. इस एड फिल्म में मुकेश खन्ना सीढ़ियों से नीचे उतर रहे हैं और उन्हें बहुत सी लड़कियां घेर लेती हैं.
मुकेश खन्ना ने ‘ऑन द टॉक्स’ को दिए एक इंटरव्यू के दौरान इस मामले का जिक्र करते हुए बताया कि, ‘एक बार अमिताभ बच्चन भी दोस्तों के साथ थिएटर में फिल्म देख रहे थे और ये विज्ञापन स्क्रीन पर चलने लगा. अमिताभ ने इस एड फिल्म को देखकर कहा कि, ‘साला..कॉपी करता है.’ दरअसल ये वो दौर था जब अमिताभ बच्चन इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में स्टार स्टेटस हासिल कर चुके थे.
मुकेश खन्ना ने ये भी बताया कि, ‘ये बात किसी और ने उनको आकर बताई थी तो शायद ये भी हो सकता है कि उन्होंने ऐसा ना कहा हो..पर मैं थोड़ा सा अहमी हूं। सेल्फ रिस्पेक्ट वाली चीज थी। मैंने पूछा क्या तुम सच बोल रहे हो? उसने कहा हां. ’
इस घटना की काफी चर्चा भी हुई और बाद में एक के बाद एक मुकेश खन्ना की चार फिल्में फ्लॉप हो गईं. मुकेश मानते हैं कि अमिताभ बच्चन के इन तीन शब्दों ने उनके ऊपर कॉपी एक्टर का टैग लगा दिया. बाद में मुकेश खन्ना ने फिल्मों को अलविदा कर दिया और एक्टर, प्रोड्यूसर के तौर पर टीवी इंडस्ट्री में बेशुमार कामयाबी हासिल की. हालांकि बॉलीवुड में कामयाबी हासिल करने का उनका सपना पूरा नहीं हो सका.