In Pics: तेज बुखार में शूट किया था रवीना टंडन ने अक्षय के साथ ये रोमांटिक गाना, शूटिंग के बाद बुरी हो गई थी एक्ट्रेस की हालत
फिल्म “पत्थर के फूल” से अपना करियर शुरू करने वाली रवीना को असली फेम “दिलवाले” से मिला था. इस फिल्म के बाद रवीना ने कई हिट फिल्मों में काम किया.
लेकिन फैंस को उनकी केमिस्ट्री सबसे ज्यादा पसंद अक्षय कुमार के साथ पसंद आती थी.यही वजह है कि दोनों की फिल्म ‘मोहरा’ का गाना “टिप टिप बरसा पानी” आज भी लोगों की जुबां पर रहता है.
इस गाने में रवीना टंडन ने पीली साड़ी पहन ऐसी अदाएं दिखाई दी थी कि देखने वालों के पसीने छूट गए थे. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इस गाने को शूट करने के लिए रवीना को बहुत कुछ झेलना पड़ा था.
खबरों के अनुसार इस गाने की शूटिंग के वक्त रवीना को 100 डिग्री बुखार हो गया था. दरअसल गाने में बारिश दिखाने के लिए पानी यूज किया गया था. पानी में बार-बार भीगने की वजह से रवीना को तेज बुखार हो गया. लेकिन एक्ट्रेस पीछे नहीं हटी और वो लगातार शूटिंग करती रही.
इसके अलावा खबरें ये भी हैं कि ये गाना एक कंस्ट्रक्शन साइट पर शूट किया गया था. जहां जमीन पर कई पत्थर और कीलें पड़ी थी. इस वजह से रवीना को शूट के दौरान पैर में भी काफी चोट आई थीं. इन बातों का जिक्र खुद रवीना कई इंटरव्यूज और कपिल शर्मा जैसे कई टीवी शोज पर कर चुकी हैं.
लेकिन रवीना की ये मेहनत बिल्कुल भी खराब नहीं गई. इस गाने ने दर्शकों का दिल ऐसा जीता कि सालों बाद भी ये फैंस के फेवरेट गानों की लिस्ट में शामिल है.