धुरंधर से पहले इन फिल्मों की कास्टिंग कर चुके हैं मुकेश छाबड़ा, बॉक्स ऑफिस पर की जमकर कमाई
मुकेश छाबड़ा करीब 400 से ज्यादा फिल्मों में कास्टिंग कर चुके हैं. उन्हें 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' जैसी फिल्म से पहचान मिली, जहां उन्होंने बेहतरीन कास्टिंग की.
फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' से नवाजुद्दीन सिद्दकी, पंकज त्रिपाठी, ऋचा चड्ढा, हुमा कुरैशी, जयदीप अहलावत, राजकुमार राव, जीशान कादरी जैसे कलाकार जुड़े. जिसे सभी ऑडियंस ने जमकर प्यार किया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी. खासकर ये दो पार्ट में बनी थी. वहीं पहसे पार्टने भारत में करीब 25-26 करोड़ रुपये और दूसरे ने लगभग 18-19 करोड़ रुपये कमाए, जिससे दोनों का टोटल कलेक्शन लगभग 45 करोड़ रुपये रहा.
आमिर खान की फिल्म 'दंगल' बॉलीवुड इतिहास की सबसे कमाई वाली फिल्मों की लिस्ट में आज भी टॉप पर है. इस फिल्म की कास्टिंग भी मुकेश छाबड़ा के हाथ हुई. फिल्म फिल्म इंडस्ट्री को फातिमा सना शेख, सान्या मल्होत्रा और जायरा वसीम जैसी एक्ट्रेस मिलीं. इन एक्ट्रेस को ढूंढने में मुकेश छाबड़ा को करीब डेढ़ साल लगे और 14 हजार लड़कियों के ऑडिशन हुए थे. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में 387 करोड़ से ज़्यादा की शानदार कमाई की थी.
विक्की कौशल भी मुकेश छाबड़ा की नजरों से नहीं बच सके. विक्की कौशल की पहली ही फिल्म 'मसान' को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया. इसके बाद 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक', 'संजू', 'राजी' जैसी फिल्मों में उन्होंने एक्टिंग से लोहा मनवाया है.
आज 'कालीन भैया' के नाम से फेमस हुए पंकज त्रिपाठी उस दौर में काफी स्ट्रगल कर रहे थे. इस फिल्म से उन्हें देशभर में पहचान मिली और आज वो सबसे महंगे कलाकारों में से एक है. वहीं राजकुमार राव हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अलग-अलग किरदारों को निभाने के लिए जाने जाते हैं, उन्हें मुकेश छाबड़ा ने ही तराशा है.
बता दें, फिल्मों के अलावा मुकेश छाबड़ा ने कई सुपरहिट वेब सीरीज में एक्टर्स की कास्टिंग की है. खास बात ये रही कि जिन वेब सीरीज में मुकेश छाबड़ा ने कास्टिंग की, उनमे से अधिकतर हिट रही है. जिमसें सीक्रेड गेम्स, द फैमिली मैन, महारानी, स्कैम, दिल्ली क्राइम, द नाइट मैनेजर आदि शामिल हैं.
वहीं अगले साल यानी 2026 की नितेश तिवारी की आने वाली सबसे बड़ी फिल्म 'रामायणम्' के लिए कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ही हैं. जिन्होंने रणबीर कपूर (राम), साई पल्लवी (सीता), और यश (रावण) जैसे किरदारों के लिए चुना हैं. इसके अलावा शाहरुख खान की 'किंग' और सनी देओल की 'बॉर्डर 2' में भी मुकेश छाबड़ा ने कास्टिंग की है.