एनुअल फंक्शन में बार्बी डॉल बनकर पहुंची अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की लाडली, आराध्या के बदले लुक पर फिदा हुए फैंस
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे पर ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन की लाडली फ्लोरल प्रिंट ड्रेस में नजर आईं.
ऐश्वर्या की लाडली आराध्या ने मिनिमल मेकअप और ओपन हेयर के संग अपने लुक को पूरा किया था.
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन के मौके पर आराध्या किसी बार्बी से बिल्कुल भी कम नहीं लगीं.
आराध्या ने इस खास मौके पर पिंक और व्हाइट फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहना था.ऐसे में ड्रेस से मैचिंक पिंक हेयर बैंड भी लगाया था.
आंखों में काजल, ओपन हेयर और प्यारी सी स्माइल के साथ ऐश्वर्या और अभिषेक की लाडली धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल फंक्शन में छा गईं.
सोशल मीडिया पर आराध्या की कई तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रही हैं, जिसे देख फैंस उनकी खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
आराध्या को देख हर कोई ये यही कह रहा है कि ये तो खूबसूरती में अपनी मां पर गई है. साथ ही आराध्या के संस्कारों की भी खूब तारीफ हो रही है.