'थोड़ी मॉडर्न, पूर्ण मराठी...' बनारसी साड़ी और मुल्गी पहन इतराईं मृणाल ठाकुर, देखें तस्वीरें
मृणाल ठाकुर एक बार फिर सोशल मीडिया पर सबका ध्यान खींच रही हैं. हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देखकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई हैं.
वैसे तो एक्ट्रेस हमेशा ही अपनी स्टाइल और फैशन को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. अब एक बार फिर उन्होंने अपनी खूबसूरती से पूरी लाइमलाइट अपने नाम कर ली है.
मराठी मुल्गी बन उन्होंने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. बनारसी साड़ी पहन अदाकारा ने बखूबी अपने हुस्न का जलवा बिखेरा है. उनका ये मराठी मुल्गी वाला अवतार सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है और फैंस के लाइक्स और कॉमेंट्स का सिलसिला भी शुरू हो गया है.
अपनी बनारसी साड़ी की खूबसूरती फ्लॉन्ट करते हुए मृणाल ठाकुर ने अलग–अलग पोज में अपनी कई तस्वीरें शेयर की हैं. हर एक पिक्चर में एक्ट्रेस की खूबसूरती देखते बन रही है.
अपनी साड़ी के साथ एक्ट्रेस ने डिजाइनर रेड ब्लाउज पेयर किया है. वहीं उन्होंने भारी भरकम ज्वेलरी भी पहनी है जो उनके आउटफिट के साथ परफेक्ट लग रही है.
ट्रेडिशनल डिजाइन की ज्वेलरी, उनके मराठी मुल्गी लुक के साथ बहुत खूबसूरत लग रही है. मराठी नथ पहने और बालों में गजरा लगाए उन्होंने अपना ये लुक कंप्लीट किया है. तस्वीरों के साथ कैप्शन में मृणाल ने लिखा- 'थोड़ी मॉडर्न, पूर्ण मराठी.'
अब मृणाल ठाकुर के वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में उन्हें 'सन ऑफ सरदार 2' में देखा गया था. अब उनकी अपकमिंग फिल्मों पर गौर करें तो उन्हें 'डकैत' और 'दो दीवाने सहर' में जैसी फिल्मों में नजर आएंगी.