100 सिगरेट एक दिन में पी जाता था ये बॉलीवुड स्टार, अपनी गंदी आदत का खुद किया था खुलासा
दरअसल हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के सिंघम यानि अजय देवगन की. जो पिछले कई सालों से अपनी कॉमेडी और एक्शन के जरिए दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं.
अजय देवगन ने एक बार ज़ूम को दिए एक इंटरव्यू में अपनी इस आदत का खुलासा किया था. अजय देवगन ने कहा था कि एक वक्त में उन्हें धूम्रपान की ऐसी आदत लगी थी वो एक दिन में 100 सिगरेट पी जाते थे.
अजय ने आगे कहा कि लेकिन अब वो इस बुरी आदत को छोड़ रहे हैं और अब वो पहले की तरह एक दिन में 100 सिगरेट नहीं पीते..
अजय देवगन बी-टाउन में अपने एक्शन के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने फिल्म 'फूल और कांटे' से डेब्यू किया था. इसमें उन्होंने दो बाइक्स पर शानदार एंट्री ली थी. जो दर्शकों को खब पसंद आई थी.
इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिंघम 3’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसकी शूटिंग हाल ही में उन्होंने कश्मीर में की. इस दौरान के कई तस्वीरों और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए थे.
इस बार अजय देवगन के साथ इस फिल्म में एक्टर जैकी श्रॉफ भी नजर आएंगे. फिल्म 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने वाली है.