Bollywood Kissa: अपनी इस हरकत पर शूटिंग के दौरान कमरे में लॉक कर दी जाती थीं मौसमी चटर्जी, वजह जान लगेगा झटका
खूबसूरत एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी ने अपने लंबे करियर में अमिताभ बच्चन और राजेश खन्ना जैसे कई बड़े सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. ऐसे में उनसे जुड़े कई किस्से हैं जो वक्त-वक्त में बॉलीवुड गलियारों में सुनने को मिल जाते हैं. इन्हीं में से एक किस्सा आज हम आपके लिए लाए हैं. जब एक्ट्रेस को शूटिंग के दौरान कमरे में बंद कर दिया जाता था.
दरअसल ये किस्सा उस दौरान का जब एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘बालिका वधू’ की शूटिंग कर रही थी. एक इंटरव्यू में मौसमी ने इस फिल्म से जुड़े कई किस्से शेयर किए थे.
उन्होंने बताया था कि “ जब मैं फिल्म की शूटिंग कर रही थी तो शुरुआत में तो मुझे सब काफी अच्छा लगता था, लेकिन फिर मुझे लगने लगा कि यहां तो रोज मुझे मेकअप करके और चोटी बनाकर बैठा देंगे, ऐसा कब तक चलेगा. इन सब चीजों में तो मुझे खेलने भी टाइम नहीं मिलता था..”
मौसमी चटर्जी ने कहा कि, “ जब मुझे अपने खेल की चीजें याद आती थी तो मैं सेट छोड़कर ही भाग जाती थी. इसलिए मुझे कई बार कमरे में लॉक कर दिया जाता था. मैं सेट पर बहुत ही ज्यादा बदमाशी करती थी. कई बार तो सेट पर मुझे कान पकड़कर खड़े रहने की सजा दी जाती थी.”
बता दें कि मौसमी चटर्जी उस दौर की इतनी उम्दा कलाकार थी कि उन्हें रोने वाले सीन में कभी भी ग्लिसरीन यूज करने की जरूरत नहीं पड़ती थी.
एक बार इस पर मीडिया से बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि, “जब किसी सीन में मुझे रोना होता था तो मैं ये सोच लेती थी कि ये मेरे साथ सच में हो रहा है और मैं रो पड़ती थी..“