Sara Ali Khan सहित चारों बच्चों के साथ मिलकर Saif Ali Khan ने काटा केक, देखें बर्थडे सेलिब्रेशन की ये खास तस्वीरें
सैफ अली खान सिर्फ अपने परिवार के साथ ही बर्थडे सेलिब्रेट करना पसंद करते हैं.ऐसे में आज इस खास दिन पर उनकी बेटी सारा अली खान और बेटा इब्राहिम अली खान उन्हें विश करने पहुंचे.
सारा अली ने आपने इंस्टाग्राम पर कुछ पिक्चर्स शेयर की हैं जिनमें वो पापा के केक की कैंडल्स जलाती दिख रही हैं और बाकी सब बहुत खुशी के साथ केक को देख रहे हैं.
इन फोटोज में सैफ के साथ इब्राहिम, सारा अली खान और उनके दोनों बेटे तैमूर और जेह बाबा नजर आ रहे हैं. फोटोज में जो सबसे ज्यादा सेंटर ऑफ अट्रेक्सशन हैं वो हैं जेह, जो हर पिक्चर में काफी क्यूट दिख रहे हैं.
फोटोज़ शेयर करते हुए सारा ने लिखा, 'हैप्पीएस्ट बर्थडे प्यारे अब्बा...'. सेलिब्रेशन की पिक्चर करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. उससे पहले एक्ट्रेस ने अपनी मोनोकनी वाली फोटो शेयर सैफ को बर्थडे विश किया था.
इससे पहले सारा और इब्राहिम की फोटोज भी सामने आई थीं जिनमें वो पापा के लिए गुब्बारे और स्पेशल केक ले जाते दिख रहे थे.
सारा अली खान ने अपने पापा के लिए कोई आम गुब्बारे नहीं चुने हैं. अगर आप गौर से देखेंगे तो सारा के हाथ में जो सबसे बड़ा गुब्बारा है उस पर बेस्ट डैड लिखा है.