Mouni Roy Photos: खूबसूरत सी परी, गजरे से सजी...मौनी रॉय अपने हल्दी लुक में क्या खूब जचीं
बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय (Mouni Roy) इन दिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं.
मौनी ने 27 जनवरी को गोवा में मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों से अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiyar) से शादी की थी.
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने हल्दी लुक की कई फोटोज अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ऑल व्हाइट लुक में मौनी रॉय ने इन खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर अपनी प्यारी मुस्कान से लोगों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला दी है.
वहीं अपनी मेहंदी में नजाकत की चादर ओढ़े, नज़रे झुखाए बैठी मौनी किसी अप्सरा से कम नहीं लग रहीं थीं.
मौनी रॉय के इस लुक ने फैंस को नागिन वाले दिनों की याद दिला दी. शिवन्या बनकर मौनी अक्सर इसी तरह के लुक में नजर आती थीं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मौनी के इस लहंगे की कीमत 59, 500 रुपए है.
सोशल मीडिया पर इस समय एक्ट्रेस की वेडिंग और प्री वेडिंग की तस्वीरें लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं.