Bollywood Most Expensive Divorce: किसी की दुल्हनिया ने वसूली आधी प्रॉपर्टी, तो किसी ने ठुकराई पति की 200 करोड़ की एलिमनी
बी टाउन की शादियां जहां बटन और ग्रैंडनेस को लेकर सुर्खियों में रहती हैं तो वहीं ये सेलेब्स तलाक लेने के लिए पैसा पानी की तरह बहाने के लिए तैयार रहते हैं. ग्रैंड वेडिंग की शानदार तस्वीरें और वीडियो तो आपने खूब देखी होंगी लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड के सबसे महंगे तलाकों के बारे में बताने जा रहे हैं.
समांथा और नागा चैतन्य: सामंथा इन दिनों नाना चैतन्या के साथ तलाक को लेकर सुर्खियों में हैं. खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि सामंथा ने एलिमनी की 200 करोड़ की रकम तक ठुकरा दी है.
अरबाज खान और मलाइका अरोरा: लिस्ट में दूसरा नाम है अरबाज-मलाइका का, खबरों की मानें तो मलाइका ने एलिमनी के तौर पर 15 करोड़ रुपयों की मांग की थी.
ऋतिक रोशन और सुजैन खान: मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जाता है कि सुजैन खान ने एलिमनी के रूप में 400 करोड़ रुपयों की मांग की थी. हालांकि ऋतिक की फैमिली की ओर से उन्हे 380 करोड़ रुपये दिए गए थे.
करिश्मा कपूर और संजय कपूर: करिश्मा कपूर ने बिजनेसमैन संजय कपूर से 2016 में तलाक लिया था. बताया जाता है कि तलाक के दौरान करिश्मा और उनके पति संजय के बीच 14 करोड़ रुपयों का एग्रीमेंट साइन हुआ था. इस एग्रीमेंट के तहत संजय कपूर हर महीने करिश्मा को 10 लाख रुपए देते हैं.
सैफ अली खान और अमृता सिंह: 13 साल बड़ी अमृता से शादी करने के 13 साल बाद सैफ ने उनसे अलग होने का फैसला लिया था. एक इंटरव्यू में सैफ ने बताया था तलाक के दौरान 5 करोड़ रुपयों की एलिमनी तय की गई थी, जिसमें से 2.5 करोड़ रुपये वो दे चुके हैं, साथ ही बच्चों की देखरेख के लिए हर महीने 1 लाख रुपये भी अमृता को देते हैं.
फरहान अख्तर और अधुना भबानी: तलाक के बाद अधुना ने मुंबई स्थित 1000 स्क्वायर फीट में बना बंगला अपने पास रखने की मांग की. इसके साथ ही फरहान हर महीने अधुना को मोटी रकम भी ट्रांसफर करते हैं.
संजय दत्त और रिया पिल्लई: संजय दत्त को दूसरी पत्मी रिया पिल्लई से अलग होने के लिए मोटी रकम चुकानी पड़ी थी. एलिमनी के तौर पर उन्होंने रिया को कितने रुपये दिए इसका आधिकारिक तौर पर खुलासा तो नहीं हुआ था लेकिन खबरों की मानें तो संजय ने 4 करोड़ रुपये अदा किए थे साथ ही महंगी कार भी दी थी.
प्रभुदेवा और रामलता: मल्टी टैलेंटेड प्रभुदेवा ने साल 2011 में रमलता से तलाक लिया। उन्होंने एलिमनी के तौर पर नगद तो मात्र 1 लाख रुपये प्रदान किए। लेकिन उसके साथ 20 से 25 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी भी उन्हें दी। इसी के चलते ये बॉलीवुड का काफी महंगा तलाक बन गया।
आदित्य चोपड़ा और पायल खन्ना: मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर और रानी मुखर्जी के पति आदित्य ने अपनी पत्नी पायल से तलाक से लेने के लिए 50 करोड़ रुपये अदा किए थे.
आमिर खान और रीना दत्ता: आमिर खान ने साल 2002 में रीना दत्ता से तलाक ले लिया था. आमिर को ये तलाक काफी भारी पड़ा था. रिपोर्ट्स की मानें तो आमिर ने एलिमनी के तौर पर 50 करोड़ रुपये दिए थे.