मुंबई में सफाई करने निकलीं भूमि पेडनेकर, बोलीं- हमारा फैलाया कचरा हमें ही साफ करना होगा
क्लाइमेट वॉरियर' लिखा सफेद टी-शर्ट और सिर पर कैप पहनकर अभिनेत्री भूमि पेडणेकर आज सुबह-सुबह मुम्बई के कार्टर रोड स्थित बीच और मैंग्रोव्स के किनारे फैले कचरे को साफ करने के लिए पहुंचीं.
भूमि पेडणेकर ने तकरीबन आधे घंटे तक बीच और मैंग्रोव्स के किनारे पसरे कचरे को सैंकड़ों वॉलिंटियर्स के साथ मिलकर साफ किया और पर्यावरण को बचाने की अपील की.
'भामला फाउंडेशन' द्वारा आयोजित इस विशेष सफाई अभियान में आज शिरकत करने के बाद भूमि पेडणेकर ने साफ-सफाई और पर्यावरण की रक्षा किये जाने की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, ये कचरा हमारा फैलाया हुआ है और ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम हमारे कचरे की सफाई करें. हमारी जिम्मेदारी है कि ये जो हमारी धरती है, हम उसकी रक्षा करें. ये सिर्फ हमारे लिए नहीं, बल्कि हमारी आनेवाली पीढ़ी के लिए भी बहुत अहम है.
भूमि पेडणेकर ने आगे कहा, मैं बार बार कहती हूं कि अगर आप कहते हैं कि आप अपने परिवार से प्यार करते हैं, यो यही सही तरीका है अपने परिवार के प्रति प्यार करने का, यही सही जिम्मेदार तरीका है अपने परिवार को प्यार जताने का. ऐसें मैं इस अभियान के लिए आसिफ भामला और 'भामला फाउंडेशन' का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. मैं सभी क्लामेट वॉरियर से यही कहना चाहूंगी कि जितने अधिक लोग इस अभियान से जुड़ सकें, उतना ही बेहतर होगा.
भूमि ने बांद्रा के कार्टर रोड इलाके के बीच और मैंग्रोव्स की सफाई के बारे में अपनी बात को जारी रखते हुए कहा, आज हमने यहां से 3.5 टन कचरा इकट्ठा किया है. इसका वॉल्यूम देखें तो आप समझेंगे कि कितनी मेहनत गई है... और ये एक बार की जानेवाली प्रक्रिया नहीं है, बल्कि ये एक ना खत्म होनेवाली प्रक्रिया है. ऐसे में मैं यही कहूंगी कि अपनी अपनी आदत को सुधारिए प्लीज.