'बॉडी पर गलत जगह फोकस करते हैं', किसकी हरकतों से परेशान हुईं दिग्गज एक्ट्रेस
हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में मोना ने पैपराजी के बारे में बात की और कहा, ' जब भी पैप्स हमें स्पॉट करते हैं तो वो महिलाओं के शरीर पर गलत जगह फोकस करते हैं और ये बहुत ही डिस्टर्बिंग है.’
मोना सिंह ने आगे कहा कि, पैपराजी फीमेल एक्ट्रेसेस के साथ ही ऐसा करते हैं. क्या वो कभी किसी मेल एक्टर की इस तरह गलत एंगल से फोटो लेते हैं? नहीं ना लेकिन हर महिला के साथ वो ऐसा ही करते हैं..'
मोना ने कहा कि, ' हम जब भी किसी इवेंट या फंक्शन में जाते हैं तो बाद में सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो और तस्वीरें देखने को मिलते हैं. जो गलत है और मुझे लगता है कि हर किसी को इसके खिलाफ आवाज उठानी चाहिए.’
एक्ट्रेस का कहना है कि ‘पैपराजी जो कर रहे हैं, वो कूल नहीं है. उनकी इन हरकत से तो ऐसा लगता है कि बस वो किसी वार्डरोब मॉलफंक्शन की ताक में रहते हैं.’
मोना सिंह ने अपना एक्टिंग करियर टीवी शो ‘जस्सी जैसी कोई नहीं’ से शुरू किया था. इस शो ने एक्ट्रेस को घर-घर में पहचान दिलाई और वो रातोंरात स्टार बन गई थी.
वहीं टीवी के अलावा मोना सिंह ‘थ्री इडियट्य’ और ‘लाल सिंह चड्ढा’ जैसी कई बिग बजट की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं.