In Pics: कोई था कर्नल तो कोई बना था मेजर....ग्लैमर इंडस्ट्री के वो सितारे जो इंडियन आर्मी में कर चुके हैं नौकरी
मोहनलाल - सुपर स्टार मोहनलाल साउथ फिल्म इंडस्ट्री में तो एक बड़ा नाम हैं ही बल्कि उन्हे हिंदी बेल्ट के दर्शक भी काफी पसंद करते हैं. एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दे चुके मोहनलाल टेरिटोरियल आर्मी में साल 2009 में शामिल हुए थे. मोहनलाल को टेरिटोरियल आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल का पद दिया गया था.
गूफी पेंटल - टीवी के सबसे मशहूर शो महाभारत में शकुनि का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल ने कई दूसरी भूमिकाओं के जरिए भी दर्शकों के बीच अपनी पहचान कायम की थी. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले गूफी भारतीय सेना का हिस्सा रह चुके हैं. दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान गूफी ने बताया था कि भारत-चीन युद्ध के दौरान कॉलेज में सेना की भर्ती के जरिए वो फौज में शामिल हुए थे. इसके बाद इंडियन आर्मी की आर्टिलरी विंग में उन्होंने दो साल तक काम भी किया था.
रुद्राशीष मजूमदार - फिल्म जर्सी के जरिए रुद्राशीष मजूमदार अपनी एक्टिंग की क्षमता दर्शकों को दिखा चुके हैं. रुद्राशीष सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म छिछोरे में भी अहम किरदार निभा चुके हैं. फिल्मों में एंट्री से पहले वो इंडियन आर्मी में बतौर मेजर काम कर रहे थे.
आनंद बख्शी - आनंद बख्शी के लिखे गीत आज भी लाखों करोड़ों लोगों के पसंदीदा हैं. 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड्स और ना जाने कितनी सुपरहिट फिल्में आनंद बख्शी के नाम हैं. आनंद फिल्मी दुनिया का हिस्सा बनने से पहले करीब दो साल तक रॉयल इंडियन नेवी में एक कैडेट के तौर पर काम कर चुके थे.
विक्रमजीत कंवरपाल - पेज-3 के जरिए फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले विक्रमजीत ने इंडस्ट्री में अपने स्किल्स के जरिए पहचान हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने कई बड़ी फिल्मों में अहम किरदार निभाए. लेकिन फिल्मों में आने से पहले वो भारतीय सेना में एक अफसर के तौर पर काम कर रहे थे. विक्रमजीत कंवरपाल इंडियन आर्मी में मेजर के पद पर थे और रिटायर होने के बाद उन्होंने अपने एक्टिंग के पैशन को जीने का फैसला किया था.
ए.आर रहमान - संगीत की दुनिया में बहुत बड़ा नाम कमा चुके संगीतकार ए.आर रहमान गोल्डन ग्लोब से लेकर कई नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. उनके संगीत की पूरी दुनिया दीवानी है. म्यूजिक में करियर की शुरुआत करने से पहले ए.आर रहमान पायलट के तौर पर रॉयल इंडियन एयर फोर्स में काम कर चुके हैं.