Birthday Special: मिथुन चक्रवर्ती को पहली फिल्म के लिए मिला था नेशनल अवॉर्ड, श्रीदेवी संग रिश्ते को लेकर भी बटोरी थी सुर्खियां
उन्होंने साल 1976 में बॉलीवुड में फिल्म मृगया से डेब्यू किया था. पहली फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड भी मिला था.
इन सबके अलावा वह टीवी पर आने वाले पॉपुलर डांस रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के सुपर जज यानी ग्रैंडमास्टर रह चुके हैं।
मिथुन चक्रवर्ती एक एक्टर होने के साथ-साथ सिंगर, प्रोड्यूसर, राइटर और सोशल वर्कर हैं. वह राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं.
आपको बता दें कि फिल्मों में एंट्री करने से पहले उन्होंने पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टिट्यूट से ग्रेजुएशन किया है. कहा जाता है कि उन्होंने श्रीदेवी से दूसरी शादी की थी.
फिल्म मृगाया में नेशनल अवार्ड जीतने के बाद साल 1992 में आई बंगाली फिल्म ताहादेर कथा और 1998 में रिलीज हुई स्वामी विवेकानंद में दमदार परफॉर्मेंस के लिए नेशनल और फिल्म फेयर अवार्ड मिला.
मिथुन चक्रवर्ती आज अपना 69वां जन्मदिन है. लेकिन वह सुशांत सिंह राजपूत की मौत की वजह से अपना जन्मदिन सेलिब्रेट नहीं करेंगे.
इसके अलावा मिथुन दा ने सुरक्षा, साहस, वारदात, वांटेड, बॉक्सर, प्यार झुकता नहीं, प्यारी बहना, डांस-डांस, अग्निपथ और जल्लाद जैसी सुपर हिट फिल्मों में काम किया।
मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाली, हिंदी, ओड़िया, भोजपुरी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और पंजाबी फिल्मों सहित 350 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
मिथुन चक्रवर्ती अपने परिवार के काफी करीब हैं. यह तस्वीर उनके बेटे के शादी के दौरान की है.
मिथुन चक्रवर्ती को अब तक दो फिल्मफेयर अवार्ड और तीन नेशनल फिल्म अवार्ड्स मिल चुके हैं.
साल 1982 में आई फिल्म डिस्को डांसर में मिथुन दा के जिम्मी के किरदार को काफी पसंद किया गया था.