Miss Universe 2025: मनिका विश्वकर्मा ने ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहन जीता दिल, 21 नवंबर को होगा मिस यूनिवर्स का फिनाले
मनिका थाइलैंड में अलग-अलग इवेंट्स में शामिल हो रही है. जिसमें उनका लुक हर किसी का दिल जीत रहा है. वो कभी अनारकली सूट तो कभी ट्रांसपेरेंट गाउन में हसीन पोज देती दिखी.
मनिका ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें सी-थ्रू यानी ट्रांसपेरेंट गाउन पहने हुए नजर आई हैं, इसपर कढ़ाई का वर्क किया गया है.
दरअसल मनिका हाल ही में फुकेत के कोरा बीच रिजॉर्ट में मिस यूनिवर्स गाला डिनर में शामिल हुईं. इस दौरान उन्होंने रैंप पर वॉक करते हुए हाथ जोड़कर लोगों का अभिवादन किया.
मनिका के इस गाउन में गुलाबी, लाल, नीले, हरे, नारंगी और बैंगनी रंगों के क्रिस्टल और सीक्विन से डिजाइन किया गया है.
मनिका ने अपना ये लुक ग्लोसी मेकअप, बालों में बन और डायमंड ईयररिंग्स पहनकर कंपलीट किया. सोशल मीडिया पर मनिका के इस गॉर्जियस अवतार की जमकर तारीफ हो रही है.
वहीं इससे पहले मनिका आईस ब्लू कलर के ट्रांसपेरेंट गाउन में इतराती हुई नजर आई थी. इस आउटफिट उन्होंने अपना मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज लगाकर पोज दिए हैं.
बता दें कि मिस यूनिवर्स का ग्रैंड फिनाले 21 नवंबर को होने वाला है. हालांकि फिनाले से पहले ही ये विवादों में आ गया है. ये विवाद मिस मेक्सिको फातिमा बॉश और मिस ग्रैंड इंटरनेशनल के अध्यक्ष नवात इत्साराग्रिसिल के बीच हुई तीखी बहस की वजह से हुआ है.