बेहद खूबसूरत हैं विलेन रंजीत की बेटी, सुहाना-अनन्या को देती हैं कड़ी टक्कर
बॉलीवुड फिल्मों में खूंखार विलेन का रोल निभाने वाली एक्टर रंजीत असल जिंदगी में बेहद ही सरल स्वभाव के इंसान हैं. उनका परिवार भी लाइमलाइट से कोसों दूर रहता है. ना तो रंजीत की बेटी और ना ही बेटे का कोई फिल्मी कनेक्शन है. लेकिन उनकी बेटी की चर्चा अक्सर होती रहती है.
रंजीत की बेटी का नाम दिव्यांका बेदी है. उनकी तस्वीरें देखकर आप भी उनकी खूबसूरती की तारीफें करते नहीं थकेंगे.
दिव्यंका बेदी ने फिल्मी दुनिया से दूर बिजनेस में अपनी किस्मत आजमाई है.
बता दें, दिव्यांका बेदी एक फिटनेस ट्रेनर हैं और साथ ही वह बिजेनेसवुमेन भी हैं.
दिव्यांका बेदी 'द स्पेस डॉट जुहू' की फाउंडर हैं और यहां पर वह अपना फिटनेस ट्रेनिंग सेंटर चलाती हैं.
हालांकि खूबसूरती में रंजीत की बेटी दिव्यांका बेदी बॉलीवुड हसीनाओं को पूरी तरह से मात देती हैं.
इस तस्वीर में दिव्यांका ग्रीन कलर के टॉप में बहुत ग्लैमरस लग रही हैं. फोटो में उन्होंने अपनी आंखों पर मैचिंग चश्मा भी लगाया हुआ है.