नीना गुप्ता से लेकर पंकज त्रिपाठी तक, जानिए Metro In Dino का कौन सा कलाकार ले रहा है सबसे ज्यादा फीस
बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा में शुमार हैं नीना गुप्ता. अब जल्द ही वो अनुराग बसु की फिल्म में नजर आएंगी. आज एक्ट्रेस करोड़ों में कमाती हैं. रिपोर्ट्स ये दावा करते हैं कि एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के लिए 4 से 5 लाख रुपए चार्ज करती हैं.
अनुपम खेर को मेट्रो... इन दिनों में लीड रोल में दिखाया गया है. अभिनेता अपनी फिल्मों के लिए लगभग तीन से पांच करोड़ रुपए की फीस वसूलते हैं.
आदित्य रॉय कपूर बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर्स में से एक हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार अभिनेता एक फिल्म के लिए 5 से 6 लाख रुपए चार्ज करते हैं.
सारा अली खान भी आज करोड़ों की मालकिन हैं. अपने जबरदस्त एक्टिंग स्किल्स से उन्होंने दर्शकों के दिल में अपनी जगह बनाई है. इस फिल्म में भी सारा का अनोखा किरदार देखने को मिलेगा. एक्ट्रेस की सैलरी की बात करें तो वो अपने फिल्मों के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
पंकज त्रिपाठी भी बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर्स में से एक हैं. वेब सीरीज में भी वो अपने एक्टिंग का जलवा बिखेर चुके हैं. अभिनेता अलग–अलग प्रोजेक्ट्स के अनुसार अपनी फीस डिमांड करते हैं. अगर रिपोर्ट्स की माने तो उनकी अनुमानित सैलरी 4 करोड़ है.
कोंकणा सेन शर्मा भी बॉलीवुड के बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं. एक्ट्रेस अपने फिल्मों के लिए 75 लाख से 1 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती हैं
फातिमा सना शेख भी बॉलीवुड में अपने पांव जमा चुकी हैं. दंगल में अपने पावरफुल परफॉर्मेंस के बाद वो सबकी फेवरेट बन गईं. फिल्मों के साथ–साथ वो वेब सीरीज में भी काम करती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस अपने प्रोजेक्ट्स के लिए लगभग 1 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.
अली फजल ने मिर्जापुर में गुड्डू भैया के किरदार से बहुत वाहवाही लूटी थी. अब एक्टर की अनुराग बसु की इस फिल्म में मुख्य भूमिका में देखा जाएगा. वहीं एक्टर की सैलरी की बात करें तो वो अपनी एक फिल्म के लिए 25 से 30 लाख रुपए चार्ज करते हैं. इसके अलावा उनका हाउस पुशिंग बटन स्टूडियोज नाम का प्रोडक्शन हाउस भी है जिससे उनकी अच्छी–खासी कमाई होती है.