मूंछों पर ताव देते नज़र आए दिलजीत दोसांझ, उनकी पंजाबी फिल्म 'सरदार 3' विदेशों में कर रही है बंपर कमाई
आलम ये था कि दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 को इंडिया में बैन कर दिया गया और फिल्म को ओवरसीज और पाकिस्तान में रिलीज किया गया. जहां, ये फिल्म बंपर कमाई कर ही है.
विदेशी बॉक्स ऑफिस पर दिलजीत दोसांझ की सरदार जी 3 का डंका बज रहा है. तीन दिनों में फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 18.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
इसी बीच दिलजीत दोसांझ ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी मूंछों पर ताव देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए दिलजीत ने कैप्शन में लिखा है-'सरदार जी 3 विदेशों में तोड़ रही है रिकॉर्ड'.
तस्वीरों में दलजीत दोसांझ ऑफ व्हाइट कुर्ता पजामा पहने हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें वो काफी हैंडसम लग रहे हैं.
तस्वीरों में दिलजीत कभी प्राइवेट जेट से उतरते तो कभी अंदर बैठकर पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आपको बता दें दिलजीत दोसांझ की 'सरदार जी 3' पॉपुलर 'सरदार जी' फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है.