Met Gala 2024: साड़ी पहनकर मेट गाला में छा गईं आलिया भट्ट, प्राउड इंडियंस ने कहा- 'हमारी प्रिंसेस'
आलिया भट्ट अपने देश को प्राउड फील कराने का मौका कभी नहीं छोड़ती हैं. फिर चाहे अपनी एक्टिंग से हो या इस बार मेट गाला में अपने लुक से.
मेट गाला के रेड कार्पेट पर आलिया भट्ट ने साड़ी में वॉक किया. साड़ी में आलिया बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
जैसे ही आलिया का मेट गाला से लुक सामने आया है फैंस उनकी तारीफ करते नहीं रुक रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके ढेर सारे वीडियो और फोटोज वायरल हो रहे हैं.
आलिया के लुक की बात करें तो उन्होंने डिजाइनर सब्यसांची की साड़ी पेस्टल कलर की साड़ी पहनी है.
आलिया ने अपने इस लुक को हेयर एसेसरी और मिनिमल मेकअप से कंप्लीट किया. आलिया के मेकअप से ज्यादा उनकी स्माइल लोगों को दीवाना बना रही हैं.
आलिया को रेड कार्पेट पर देखकर इंटरनेशनल पैपराजी भी खुद को रोक नहीं पाए और वो उनका नाम चिल्लाने लगे.
आलिया का लुक देखकर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- क्वीन लग रही हो. वहीं दूसरे ने लिखा- आलिया का लुक टू द प्वाइंट है.