पहले से इतना बदल गई हैं बॉलीवुड की 'दामिनी', लुक और फिटनेस देख फैंस भी हो जाते हैं फिदा
मीनाक्षी शेषाद्री 17 साल की उम्र में मिस इंडिया बनी थीं. इस खिताब को जीतने के बाद एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में कदम रखा. इंडस्ट्री में आते ही एक्ट्रेस ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था.
मीनाक्षी ने कई हिट मूवीज दी हैं जिसमें 'दामिनी', 'हीरो' और 'घातक' जैसी फिल्में टॉप पर हैं. एक्ट्रेस को आज भी उनकी फिल्म 'दामिनी' के लिए जाना जाता है. इस फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया था.
सिर्फ बेहतरीन एक्ट्रेस ही नहीं मीनाक्षी एक बेहतरीन डांसर भी हैं. लेकिन इतना हुनर रखने वाली एक्ट्रेस अचानक फिल्म इंडस्ट्री से गायब हो गईं. हालांकि वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
दरअसल, एक्ट्रेस ने हरीश मैसूर से शादी करने के बाद इंडस्ट्री छोड़ दी थी. शादी के बाद वो अमरिका शिफ्ट हो गईं. अमरिका में एक्ट्रेस बच्चों को डांस सीखाती थीं. लेकिन सालों बाद एक्ट्रेस फिर से अपने देश लौट आई हैं.
हाल ही में मीनाक्षी सुपरस्टार सिंगर के सीजन 3 में बतौर गेस्ट नजर आईं. इस दौरान उनके लुक को देख कर हर कोई हैरान रह गया.
मीनाक्षी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी नई-नई तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. मीनाक्षी की तस्वीरों देख आप उनकी फिटनेस और खूबसूरती का अंदाजा लगा सकते हैं.
इतने सालों बाद मीनाक्षी की सिर्फ उम्र बढ़ी है. खूबसूरती और फिटनेस में आज भी मीनाक्षी बिल्कुल पहले जैसी ही हैं. ये तस्वीरें इस बात की गवाही देतीन हैं