स्ट्रगल के दिनों में मनोज कुमार ने की थी धर्मेंद्र की हेल्प, नम आंखें लिए अंतिम दर्शन करने पहुंचे एक्टर
मनोज कुमार की निधन की खबर सुनते ही धर्मेंद्र, एक्टर के घर उनके अंतिम दर्शन करने पहुंचे. इस दौरान एक्टर काफी इमोशनल नजर आए.
धर्मेंद्र का हाल ही में आंख का ऑपरेशन हुआ है. वहीं अपना दर्द भुलाकर एक्टर मनोज कुमार को श्रंद्धाजलि देने पहुंचे. दरअसल दोनों सालों पुराने दोस्त थे. धर्मेंद्र एक्टर का काफी सम्मान करते थे. क्योंकि संघर्ष के दिनों में मनोज ने ही मुंबई में हीमैन की मदद की थी.
न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, धर्मेंद्र जब मुंबई में अपनी पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे, तब उनकी मुलाक़ात मनोज कुमार से हुई. इसी दौरान दोनों की गहरी दोस्ती हो गई.
धर्मेंद्र और मनोज स्ट्रगल के दिनों में एक-दूसरे के रूममेट भी रहे. उन दिनों मनोज कुमार अपना खर्चा चलाने के लए घोस्ट राइटिंग गिग्स का सहारा लेते थे. ऐसे में एक दिन जब ऑडिशन में बार-बार फेल होने की वजह धर्मेंद्र अपने गांव वापिस जाना चाहते थे. तो मनोज ही थे जिन्होंने धर्मेंद्र को सहारा दिया.
साल 1960 में, मनोज कुमार को ‘कांच की गुड़िया’ में काम करने का मौका मिला था. ऐसे में उन्होंने धर्मेंद्र को सिर्फ़ एक और महीने के लिए मुंबई में रहने के लिए मना लिया. फिर दोनों के इस फैसले ने धर्मेंद्र की किस्मत पलट दी.
धर्मेंद्र को कुछ ही दिन बाद ‘दिल भी तेरा हम भी तेरे’ से इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक मिला गया और यहां से उनकी सफलता का ऐसा सफर शुरू हुआ कि आज भी उन्हें इंडस्ट्री का हीमैन कहा जाता है.
बता दें कि 4 अप्रैल की सुबह मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में 87 साल की उम्र में मनोज कुमार का निधन हो गया. जिसके बाद कई सितारे उनके घर पहुंचे.