'आखिरी वक्त में भी वो किसी पर निर्भर नहीं होना चाहती थीं'...मां को याद कर भावुक हुए मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने अपने अभी तक के करियर में हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी हैं. इन फिल्मों में मनोज ने कभी अपने किरदार से लोगों को हंसाया, तो कभी बहुत रुलाया. आज भी एक्टर के ये रोल्स उनके फैंस के दिलों में बसे हुए हैं. लेकिन आज हम आपको उनका वो किस्सा बता रहे हैं जो किसी फिल्म की कहानी नहीं बल्कि एक्टर की असल जिंदगी से जुड़ा हुआ है.
मनोज बाजपेयी इन दिनों अपनी फिल्म ‘जोराम’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में एक्टर ने एक ऐसे शख्स का किरदार निभाया है. जो अपनी बच्चे की सुरक्षा के लिए जद्दोजहद करते दिखा. इसी बीच एक इंटरव्यू में मनोज ने अपनी रियल लाइफ से जुड़ा एक ऐसा किस्सा शेयर किया. जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया है.
मनोज ने आगे बताया कि, मेरी मां अल्फ़ा फीमेल थीं..अपने आखिरी दिनों में भी वो आजाद थी. क्योंकि उनको किसी पर निर्भर रहना पसंद नहीं था. आखिरी दिनों में वो मेरी बहन से उसे जहर देने के लिए कहती थी ताकि वो मर जाए.
मनोज ने कहा कि, मेरी मां को इस बात से नफरत थी कि वो अपने बच्चों पर निर्भर थी. इसलिए वो जहर मांगती थी. बता दें कि मनोज बाजपेयी की मां का पिछले साल दिसंबर में निधन हो गया था.
बात करें मनोज की फिल्म की तो देवाशीष मखीजा द्वारा निर्देशित जोरम 8 दिसंबर, 2023 को रिलीज हुई. लेकिन एनिमल और सैम बहादुर की वजह से फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई.
मनोज बाजपेयी ने अपना करियर फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ से शुरू किया था. तब से लेकर आजतक एक्टर अपनी फिल्मों के जरिए लोगों का मनोरंजन करते हुए दिख रहे हैं.