Salman Khan Birthday: रवीना टंडन से लेकर सोनम कपूर तक...स्टार्स ने थ्रोबैक तस्वीरें शेयर कर सलमान खान को विश किया बर्थडे
सलमान खान के बर्थडे पर एक्ट्रेस कश्मीर शाह ने उनके साथ एक फिल्म की तस्वीर शेयर की है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘बेस्ट शूट, बेस्ट फिल्म, स्क्रीन पर बहन की भूमिका निभाने के लिए बेस्ट शख्स..जन्मदिन की शुभकामनाएं’
वहीं कश्मीरा शाह के पति और पॉपुलर कॉमेडीयन कृष्णा ने भी सलमान खान के साथ एक फोटो शेयर की है. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘भाई आपको भाई दिल से बुलाता हूं क्योंकि आप सच में मुझे बहुत प्यार देते हैं...खुश रहो, स्वस्थ रहो, मुस्कुराते रहो, मेरी शुभकामनाएं आपके लिए हमेशा आपको प्यार करती हैं सलमान भाई’
सोनम कपूर ने सलमान खान के साथ फिल्म ‘प्रेम रत्न धन पायो’ में काम किया था. इस फिल्म की कुछ यादें शेयर कर सोनम ने एक्टर को जन्मदिन की बधाई दी है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे सलमान खान..आप बेस्ट हो..’
करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर सलमान खान की एक तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर फिल्म ‘कुछ-कुछ होता है’ की है.
वहीं सलमान खान के जीजा और एक्टर आयुष शर्मा ने भी भाईजान की एक तस्वीर अपनी इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर की है. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘हमेशा इंस्पायरिंग..हैप्पी बर्थडे..’
एक्ट्रेस रवीना टंडन ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान के साथ कुछ थ्रोबैक तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों को शेयर कर उन्होंने लिखा, ‘मेरे पहले स्क्रीन हीरो को सलमानखान... जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं..”
रवीना टंडन की शेयर की गई इन तस्वीरों में से एक में राशा सलमान की गोद में नजर आ रही हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए रवीना ने आगे लिखा, ‘इस साल और आने वाले कई सालों में, आपका सुपरस्टारडम हमेशा बढ़ता रहे... हमेशा ढेर सारा प्यार’