मनोज बाजपेयी ने पत्नी के साथ किया मतदान, कहा- वोट नहीं डाला तो शिकायत करने का अधिकार नहीं रहेगा
फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी ने लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के लिए मुंबई में वोटिंग बूथ पर पत्नी के साथ पहुंचकर मतदान किया.
मतदान के बाद अभिनेता मनोज बाजपेयी ने कहा, ये सबसे बड़ा उत्सव है और सभी को अपने मतदान का प्रयोग करना चाहिए अगर आपने मतदान नहीं किया तो आपको शिकायत करने का अधिकार नहीं है.'
फोटो में एक्टर अपनी पत्नी और बेटी के साथ खड़े नजर आ रहे हैं. उन्होंने मैजेंटा पैंट सूट और सफेद शर्ट पहनी हुई है ,वही उनकी पत्नी ने फ्यूशिया गुलाबी अनारकली सूट पहना हुआ है. वहीं उनकी बेटी ने सफेद चूड़ीदार सेट पहना हुआ है.
मनोज इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भैया जी' की रिलीज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.
भैयाजी बहुत जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में मनोज एक्शन करते हुए दिखेंगे.
फिल्म एक ऐसे आदमी की कहानी है, जो अपने परिवार के लिए खड़ा होता है और उसके साथ हुए गलत का बदला लेना चाहता है.
'भैयाजी' 24 मई 2024 को सिनेमा घरों में रिलीज होगी.