'मैं तब वर्जिन थी', ममता कुलकर्णी ने बताया कब से नहीं देखीं एडल्ट फिल्में
ममता कुलकर्णी हाल ही में आप की अदालत शो में पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने खुलासा किया कि टॉपलेस शूट के दौरान वे वर्जिन थीं. उन्होंने ये भी कहा कि इसमें उन्हें कुछ गलत नहीं लगा था.
ममता ने कहा- 'मैं तब नौवीं कक्षा में पढ़ता था. मुझे स्टारडस्ट की टीम ने डेमी मूर की एक तस्वीर दिखाई थी, जो मुझे अश्लील नहीं लगी. मैंने भी एक बार कहा था कि मैं अभी तक वर्जिन हूं.'
ममता ने इस दौरान ये भी खुलासा किया कि उस दौर में उन्हें यौन संबंधों के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसके अलावा ममता ने बताया कि वे सालों से अश्लील फिल्में नहीं देख रही हैं.
फॉर्मर एक्ट्रेस ने आगे कहा- 'मैं सेक्स के बारे में कुछ नहीं जानती थी. इसलिए मैं नग्नता के बारे में भी कुछ नहीं जानती थी. पिछले 23 सालों में मैंने कोई अश्लील फिल्म भी नहीं देखी है.'
बता दें कि महाकुंभ में सन्यास की दीक्षा लेने के बाद ममता कुलकर्णी का नाम बदलकर श्री यामाई ममता नंदगिरी कर दिया गया है. इसके बाद उन्हें किन्नर अखाड़ा का महामंडलेश्वर बनाया गया था.
हालांकि ममता को किन्नर अखाड़ा का महामंडलेश्वर बनाए जाने पर कई लोगों ने विरोध किया. काफी हंगामे के बाद अब ममता को इस पद से हटा दिया गया है.
ममता पर ऐसे आरोप भी थे कि उन्होंने 10 करोड़ देकर किन्नर अखाड़े के महामंडलेश्वर के पद को खरीदा है. हालांकि शो के दौरान उन्होंने साफ किया कि ये आरोप गलत हैं और उनके पास अकाउंट में 1 करोड़ भी नहीं है तो वे 10 करोड़ कहां से देंगी.