फ्लोरल पिंक ड्रेस पहन जुल्फें संवारती नजर आईं Malaika Arora, तस्वीरों में लगीं एकदम 'बार्बी डॉल'
मलाइका अरोड़ा को हाल में मुंबई के बांद्रा में स्पॉट किया गया. पैपराजी के सामने मलाइका ने खूब पोज दिए.
यहां मलाइका पिंक फ्लोरल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लुक में नजर आईं.
मलाइका की अदाएं और खूबसूरती देख हर कोई उन्हें बस देखता ही रह गया.
फ्लोरल पिंक ड्रेस में मलाइका एकदम बार्बी डॉल जैसी क्यूट लग रही थीं, एक्ट्रेस के चेहरे का नूर भी दिल चुराने वाला था.
शॉर्ट ड्रेस पर मलाइका ने पेंसिल हील्स कैरी करके इसे पार्टी लुक का टच दिया, वहीं खुले कर्ल बालों ने इस अंदाज को और ग्रेसफुल बना दिया.
कैमरे के सामने मलाइका कभी जुल्फें संवारती तो कभी इठलाती हुई नजर आईं.
48 साल की उम्र में भी छैयां-छैयां गर्ल का बोल्ड अंदाज फैंस को हैरान कर देता है.
बीते दिनों मलाइका ने एक पोस्ट करके सनसनी मचा दी थी, उन्होंने लिखा- I Said Yes.. इस पोस्ट पर लोग अर्जुन कपूर और मलाइका की शादी की अटकलें लगाने लगे.