बिजी शेड्यूल के बीच बेटे अरहान संग आउटिंग में निकलीं मलाइका अरोड़ा, कूल लुक में आईं नजर
मलाइका अरोड़ा इन दिनों एक डांस रिएलिटी शो को जज कर रही हैं. वहीं बिजी शेड्यूल के बीच एक्ट्रेस अपने बेटे अरहान संग क्वालिटी टाइम स्पेंड करती दिखी.
मलाइका और उनके बेटे अरहान की ये तस्वीरें मुंबई के एक कैफे की हैं. जहां से दोनों स्माइल करते हुए बाहर निकलते हुए नजर आए.
मलाइका ने पैपराजी को देखकर कोई पोज तो नहीं दिया, लेकिन स्माइल करके उन्हें हैलो करती हुई नजर आई.
इन तस्वीरों में मलाइका का कूल और स्टाइलिश लुक देखने को मिला. एक्ट्रेस ने ब्लैक टॉप के साथ मैचिंग ट्राउजर पहना था.
एक्ट्रेस ने अपना लुक खुले बाल, बेहद लाइट मेकअप और आंखों पर चश्मा लगाकर पूरा किया है. तस्वीरों में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं.
वहीं इस दौरान मलाइका के बेटे ब्लैक टीशर्ट पहने हुए कैजुअल लुक में नजर आए. उन्होंने भी पैपराजी से हंसते हुए बातचीत की.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा भले ही फिल्मों में नजर ना आती हो, लेकिन रिएलिटी शोज औऱ अपने रेस्टोरेंट से मोटी कमाई करती हैं.