90s के इस एक्टर की दीवानी थीं मलाइका अरोड़ा...बाथरूम में लगाए थे पोस्टर, एक्टर के घर करती थीं ब्लैंक कॉल
ये तो सभी जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अरबाज खान संग शादी की थी. फिर शादी के कई सालों बाद दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद वो अर्जुन कपूर संग रिश्ते में आई. हालांकि अब कहा जा रहा है कि इनका भी ब्रेकअप हो गया. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अर्जुन और अरबाज से पहले भी मलाइका इंडस्ट्री के एक शख्स की दीवानी थी.
जी हां इसका खुलासा एक डांस रिएलिटी शो के स्टेज पर हुआ था. जिसको मलाइका जज कर रही थी. दरअसल एक दिन शो पर बतौर गेस्ट एक्टर चंकी पांडे आए थे. जिन्होंने सेट पर अपनी लाइफ के कई खुलासे किए.
इसी दौरान शो के होस्ट मनीष पॉल ने भी एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को लेकर एक बड़ा खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि चंके पांडे अपने दौर में कई लड़कियों के क्रश रहे थे और उनमें से एक आज हमारे बीच बैठी हैं और वो हैं मलाइका अरोड़ा.
मनीष पॉल की ये बात सुनकर चंकी हैरान हो जाते हैं और मलाइका बल्श करने लगती हैं. तभी मलाइका कहती हैं ये कि बिल्कुल सच हैं. उस वक्त मुझे चंकी पर बहुत बड़ा क्रश था.
मलाइका ने खुलासा किया कि वो चंकी ऐसी दीवानी हो गई थी कि उन्होंने अपने बाथरूम में उनके पोस्टर तक लगा लिए थे. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने एक और खुलासा किया था.
मलाइका ने बताया था कि वो और उनकी छोटी बहन अक्सर चंकी के घर पर ब्लैंक कॉल भी किया करती थी. एक्ट्रेस ने बताया कि चंकी भी तब बहुत शरारती थे वो हर बार फोन उठाते थे और कहते थे कि हैलो में चंकी बोल रहा हूं.
बता दें कि मलाइका अरोड़ा अपने पिता की मौत के बाद से सदमे में हैं. ऐसे में इन दिनों एक्ट्रेस अपनी मां और फैमिली के साथ वक्त बिता रही हैं.