Tera Ki Khayal Launch: मलाइका अरोड़ा ने शिमर ट्रांसपेरेंट ड्रेस में लगाया ग्लैमरस का तड़का, गुरु रंधावा ने भी दिखाया अपना स्वैग
ABP Live | 04 Apr 2023 06:27 PM (IST)
1
मलाइका अरोड़ा ने 'तेरा की ख्याल' सॉन्ग लॉन्च इवेंट में अपने लुक से फैंस के होश उड़ा दिए.
2
वह कॉफी कलर की शिमर ड्रेस पहनी है जो ट्रांसपेरेंट है. इस लुक में वह बेहद हॉट लग रही हैं.
3
कर्ली हेयर और न्यूड मेकअप से मलाइका अरोड़ा ने अपने लुक को कम्प्लीट किया है.
4
इसके अलावा मलाइका ने ग्लास हील्स पहने हैं जो उनके लुक पर चार चांद लगा रहे हैं.
5
इस इवेंट में सिंगर गुरु रंधावा भी दिखे. उन्होंने मलाइका के साथ खूब फोटोज क्लिक करवाईं.
6
गुरु रंधावा ब्लैक फुल स्लीव्स टी-शर्ट और मैचिंग शॉर्ट में कूल स्टाइल में नजर आए.
7
सनग्लासेस, गले में चेन में और स्पोर्ट्स शूज में गुरु रंधावा ने अपना स्वैग दिखाया.