Nysa Devgan Spotted: मुंह पर मास्क, हाथ में 3 लाख का बैग, काजोल की लाडली न्यासा देवगन का एयरपोर्ट लुक देखा क्या ?
न्यासा जब भी घर से कदम बाहर निकालती हैं तो उनके स्टाइलिश लुक्स की हर जगह चर्चा होती है.
हाल ही में जब न्यासा देवगन को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो कोरोना के बढ़ते केसेज को देखते हुए उन्होंने मुंह पर मास्क लगाया हुआ था.
न्यासा के एयरपोर्ट लुक की बात करें तो उन्होंने वाइट नॉटेड शर्ट के साथ रेड फ्लोरल ट्राउजर कैरी किया हुआ था साथ ही वो हाथ में ब्लैक सिपर लिए नजर आ रही थीं.
न्यासा देवगन ने इस दौरान हाथ में 3 लाख का बैग कैरी किया हुआ था. खुले बालों के साथ उन्होंने अपना लुक काफी मिनिमल रखा था.
बेटी की सिक्योरिटी का खास ध्यान रखते हुए अजय देवगन ने उनके साथ बॉडीगार्ड्स की ड्यूटी भी लगाई है.
गाड़ी से निकलते हुए न्यासा ने मीडिया को ग्रीट किया और वो एयरपोर्ट की ओर आगे बड़ती चली गईं.
बेटी की सिक्योरिटी का खास ध्यान रखते हुए अजय देवगन ने उनके साथ बॉडीगार्ड्स की ड्यूटी भी लगाई है.