अपनी गरीबी को याद कर खूब रोई थीं मलाइका अरोड़ा, कहा- हमारे पास अपना घर तक नहीं था, अब खेल रहीं करोड़ों में
मलाइका अरोरा मशहूर एक्ट्रेस होने के साथ ही फिटनेस आइकॉन के रुप में भी पहचान रखती हैं. 50 साल की उम्र में भी वे फिटनेस के दम पर 25 साल की लड़की की तरह नजर आती हैं.
मलाइका अरोरा ने बॉलीवुड में आइटम नंबर्स करके अपनी पहचान बनाई हैं. वहीं वे कई रियलिटी शोज को जज भी कर चुकी हैं. बतौर जज मलाइका डांस शो 'झलक दिखला जा' में भी नजर आ चुकी हैं.
झलक दिखला जा के एक एपिसोड के दौरान मलाइका एक डांस परफॉर्मेंस देखकर इमोशल हो गई थीं जिसके जरिए मजदूरों की दुर्दशा को दिखाया गया था. तब मलका को अपने पुराने दिन याद आ गए थे और वे काफी इमोशनल हो गई थीं.
संगीता नाम की एक कंटेस्टेंट की डांस परफॉर्मेंस के बाद मलाइका ने इमोशनल होते हुए कहा था कि, 'मुझे याद है हम लोग किराये के मकान में रहते थे. हमारे पास अपना घर नहीं था, मेरा मतलब है, जहां तक मुझे याद है, हम किराए के घर में रहते थे. हम अक्सर मजाक में कहते हैं कि हम बचपन में माचिस की डिब्बी में रहते थे. मुझे याद है कि घर कितना छोटा था.'
मलाइका ने आगे कहा था कि, 'अगर हम घूमते थे, तो डर लगता था कि किसी को चोट लग सकती है. यह बहुत, बहुत मुश्किल था, थोड़े से पैसे बचाने के बाद, मैं एक घर खरीदना चाहती थी. और, मैंने इसके बारे में अपनी मां को बताया था.'
कभी किराये के छोटे से घर में रहने वाली मलाइका आज मुंबई के बांद्रा में एक आलीशान घर में रहती हैं. जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस के लग्जरी घर की कीमत 14.5 करोड़ रुपये है.
मलाइका एक आइटम सॉन्ग के लिए डेढ़ करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. नेटवर्थ की बात करें तो मैजिक ब्रिक्स के मुताबिक मलाइका अरोड़ा की कुल संपत्ति करीब 100 करोड़ रुपये है.