ब्रेकअप की खबरों के बीच अर्जुन कपूर के बर्थडे बैश में नहीं पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, इस सेलेब्स ने की शिरकत
मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर के ब्रेकअप की खबरें काफी समय से आ रही हैं. मगर इस पर दोनों ने ही चुप्पी साधी हुई है. अब अर्जुन की बर्थडे पार्टी में शामिल ना होकर मलाइका ने एक बार फिर ब्रेकअप की खबरों को उठा दिया है.
अर्जुन के बर्थडे पर मलाइका हमेशा उनके साथ होती हैं लेकिन ये पहली बार होगा कि उनके साथ नहीं हैं. ना ही अब तक मलाइका ने अर्जुन के लिए कोई बर्थडे पोस्ट शेयर किया है.
अर्जुन की बर्थडे पार्टी में उनके खास दोस्त वरुण धवन अपनी पत्नी नताशा दलाल के साथ पहुंचे थे.
अर्जुन का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए उनके कजिन मोहित मारवा भी अपनी पत्नी के साथ पहुंचे थे. उन्होंने पैपराजी के लिए पोज भी दिए.
भाई के बर्थडे में शामिल होने के लिए जाह्नवी भी एयरपोर्ट से घर आ गई थीं. बर्थडे पार्टी में जाह्नवी कैजुअल लुक में नजर आईं.
अर्जुन के खास दोस्त आदित्य रॉय कपूर भी बर्थडे बैश में पहुंचे थे. आदित्य का लुक बहुत ही कूल था.
अर्जुन के चाचा संजय कपूर और चाची माहीप भी बर्थडे बॉय को विश करने पहुंचे थे. दोनों ने पैपराजी के लिए पोज भी दिए.
अर्जुन के बर्थडे को स्पेशल बनाने के लिए उनकी बहन शनाया भी पहुंची थीं. शनाया ने अपनी स्माइल से ही सबको इंप्रेस कर दिया.