अर्जुन कपूर ने जब सरेआम जताया Malaika Arora के लिए प्यार, रोमांटिक फोटोज देख हो जाएगा इश्क
हाल ही में मलाइका प्रग्नेंसी की झूठी खबर को लेकर चर्चा में आ गई थीं, हालांकि कपल ने इसे कोरी बकवास कहकर टाल दिया.
मलाइका और अर्जुन बॉलीवुड के सबसे स्वीट और विवादित कपल रहे हैं, दोनों के एज गैप और मलाइका के तलाक की वजह से इनकी लव स्टोरी को जमकर ट्रोल किया गया था.
लेकिन दुनिया चाहे कुछ भी कहे सोशल मीडिया पर मलाइका और अर्जुन कपूर एक-दूसरे के लिए खुलकर प्यार जाहिर करते हैं.
इस रोमांटिक तस्वीर में मलाइका अर्जुन पर जान छिड़कती दिख रही हैं.
मलाइका के जन्मदिन पर अर्जुन ने भी सरेआम प्यार जताया था. इस तस्वीर के साथ अर्जुन ने कैप्शन में लिखा था, हमेशा मेरी ही बनकर रहना...
अर्जुन और मलाइका की रोमांटिक फोटोज जमकर वायरल होती हैं, कपल के मालदीव वेकेशन से ये पूल फोटो इंस्टाग्राम पर जमकर शेयर की गई थीं. कपल की बॉन्डिंग देख हर कोई दंग रह गया था.
पहले तो मलाइका और अर्जुन ने अपने रिलेशनशिप को लंबे समय तक छुपा कर रखा था, लेकिन फिर साल 2019 में दोनों ने पब्लिकली डेटिंग को स्वीकार किया और अब हर तरफ दोनों के इश्क के चर्चे रहते हैं.
अर्जुन और मलाइका के बीच करीब 12 साल का एज गैप है लेकिन कपल के बीच प्यार में कोई कमी नहीं है, दोनों सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं लेकिन फैंस को अब अर्जुन और मलाइका की शादी का इंतजार है.