Malaika Arora B'day: पार्टी से अलग-अलग बाहर निकले मलाइका और अर्जुन, कार में बैठते हुए झूमती दिखीं ‘बर्थडे गर्ल’
पुरानी वाइन की तरह जवां हो रहीं मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) आज यानी 23 अक्टूबर 2022 को 49 साल की हो गईं. मलाइका ने अपने 49वें बर्थडे के मौके पर एक पार्टी थ्रो की थी.
उनकी बर्थडे लंच पार्टी में उनकी बीएफएफ करीना कपूर से लेकर मनीष मल्होत्रा तक शामिल हुए थे. इस दौरान उनके लविंग बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर भी नजर आए.
अर्जुन कपूर को मलाइका के बर्थडे पार्टी से अलग-अलग बाहर आते हुए देखा गया. दोनों वहां से अलग-अलग कार में भी गए.
इस दौरान वह ग्रे टीशर्ट के ऊपर जेनिम शर्ट और ब्लैक पैंट में नजर आए. उन्होंने अपने लुक को गॉगल्स से पूरा किया था.
वहीं, मलाइका अरोड़ा भी अपनी पार्टी से बाहर निकलते हुए डांस करती हुई नजर आईं. सामने आईं उनके बर्थडे की झलकियां देखकर साफ पता चलता है कि, वह अपने बर्थडे के मौके पर कितना खुश हैं.
मलाइका अरोड़ा ने अपने बर्थडे पर ब्लू-व्हाइट प्रिंटेड ब्रालेट टॉप के साथ स्कर्ट पहनी थी. एक्ट्रेस ने अपने लुक को मैचिंग हाई हील्स से स्टाइल किया था.
एक्सेसरी में उन्होंने गोल्ड हूप्स और वॉच को कैरी किया था. ब्लैक गॉगल उन्हें कूल लुक दे रहा था. एक्ट्रेस ने मेकअप को सटल रखा था और अपनी खुली जुल्फों से खेलती नजर आई थीं.
मलाइका अरोड़ा बी-टाउन की फैशनिस्टा कही जाती हैं. ऐसे में उन्होंने अपने बर्थडे लुक से भी लोगों को इंप्रेस किया है.
49 साल की मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस और स्टाइल स्टेटमेंट से यंग एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं.