26/11 Mumbai Attack: वो फिल्में और वेब सीरीज, जिनमें दिखाया गया आतंकी हमले का खौफनाक मंजर
साल 2008 में मुंबई में 10 दहशत गर्दों ने तबाही का खेल खेला था. जिसकी वजह से माया नगरी मुंबई आतंकी हमलों धमाकों से गूंज उठ था. आज 14 साल बाद भी इस खौफनाक मंजर की कसक लोगों के मन में बनी हुई है. इस बीच हम आपको उन फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, 26/11 मुंबई अटैक पर बनी हैं.
साल 2015 में आई 'ताज महल' एक और ऐसी फिल्म है. जो 2008 के मुंबई आतंकी हमले की कहानी को बयां करती है.
एक्टर अर्जुन बिजलानी की मशहूर वेब सीरीज 'स्टेज ऑफ सीज' सीजन 2 मुंबई में हुए आतंकी हमले को दिखाती है.
'टैरर इन मुंबई' एचबीओ की एक फेमस डॉक्यूमेंट्री फिल्म है, जो मुंबई आतंकी हमले पर बनी हुई है.
मशहूर एक्टर मोहित रैना की सुपरहिट वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज' भी मुंबई अटैक पर बनी हुई है.
इस साल बड़े पर्दे पर रिलीज हुई फिल्म 'मेजर' में 26/11 मुंबई हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के ऑफिसर संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी को दिखाया गया है.
'द अटैक्स ऑफ 26/11' हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नान पाटेकर की सुपरहिट फिल्म है, जो 14 साल पहले हुए मायानगरी में दर्दनाक हादसे की कहानी पर बनी हुई है.
'वन लेस गॉड' साल 2017 में रिलीज हुई थी. विदेशी डायरेक्टर लियम वर्थिंगटन के निर्देशन में बनी ये मूवी 26/11 के मु्द्दे पर आधारित है.
ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद फिल्म 'होटल मुंबई' की कहानी साल 2008 में मुंबई में हुए आतंकी हमले की कहानी को दर्शाती है. इस फिल्म में एक्टर अनुपम खेर और देव पटेल लीड रोल में मौजूद हैं.