Eid Celebration: आमिर खान ने दोनों बेटों आजाद और जुनैद संग मनाई ईद, व्हाइट कुर्ता-पजामा में तीनों ने की ट्विनिंग
एबीपी एंटरटेनमेंट डेस्क | 11 Apr 2024 12:46 PM (IST)
1
ईद मे मौके पर आमिर ने अपने दोनों बेटों आजाद और जुनैद के साथ पैपराजी के लिए पोज दिए.
2
तीनों ने साथ में ईद मनाई और स्माइल करते हुए पोज भी दिए. खास बात ये है कि तीनों ने ट्विनिंग की हुई थी. तीनों ही व्हाइट आउटफिट में नजर आए.
3
आमिर, जुनैद और आजाद तीनों ने व्हाइट कुर्ता-पजामा पहना हुआ था.
4
उनकी फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. एक यूजर ने लिखा- ईद मुबारक हो.
5
आमिर ने पैपराजी को ईद के मौके पर मिठाई भी बांटी. वो लोगों को मिठाई बांटते हुए नजर आए. साथ ही उन्होंने पैपराजी के हाथ से मिठाई भी खाई.
6
वर्कफ्रंट की बात करें तो आमिर खान ने लाल सिंह चड्ढा के बाद से एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. अब वो लंबे समय के बाद वापसी कर रह हैं.
7
आमिर की फिल्म सितारें जमींन पर इस साल क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.