खूबसूरती में Mahima Chaudhary को टक्कर देती हैं उनकी बेटी Ariana, लगती हैं मां की हुबहू कॉपी
बॉलीवुड एक्ट्रेस महिमा चौधरी एक ऐसी एक्ट्रेस हैं जो अपनी पहली फिल्म 'परदेस' से ही लोगों के दिलो दिमाग पर छा गईं थी. उनकी खूबसूरत गहरी आंखे और मनमोहक स्माइल ने सबका दिल जीत लिया था. हर कोई उनकी खूबसूरती देखता रह गया. महिमा चौधरी रातों-रात स्टार बन गईं थी. महिमा पिछले काफी समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं, लेकिन वो सोशल मीडिया में काफी एक्टिव रहती हैं. महिमा अपने बेटी के साथ अक्सर अपनी फोटोज शेयर करती रहती हैं. उनकी बेटी का नाम अरियाना है. जो अब बड़ी हो गई हैं और सुंदरता के मामले में अपनी मां को ही टक्कर देने लगी हैं. अरियाना अपनी मां की हूबहू कॉपी लगती हैं. आईए आपकों दिखाते हैं महिमा के साथ उनका खास फोटोज.
महिमा चौधरी अक्सर अपनी बेटी के साथ दिखाई देती हैं. उनकी फोटोज भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं. महिमा की तरह अरियाना भी दिखने में काफी सुंदर लगती हैं.
महिमा चौधरी और उनकी बेटी के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग है दोनों को देखकर लगता हैं जैसे वो मां-बेटी से ज्यादा दोस्त हैं.
महिमा ने अपनी स्माइल से लाखों फैंस को दीवाना बनाया था. उनकी बेटी अरियाना की स्माइल भी मां जैसी हैं,
अरियाना का चेहरा बेहद क्यूट हैं. उनकी फोटो से नजर हटाने का मन नहीं करता. यही वजह है कि जब भी महिमा उनकी कोई फोटो शेयर करती हैं तो उसे फैंस काफी पसंद करते हैं.
अरियाना और उनकी मां महिमा चौधरी एकसाथ काफी टाइम बिताते हैं. महिमा सिंगल मदर है, पति बॉबी मुखर्जी से तलाक के बाद वो अकेले उनकी परवरिश कर रही है
अरियाना पैपराजी के बीच भी काफी पॉपुलर हैं. वो जहां भी स्पॉट होती हैं मीडिया के कैमरे उनकी ओर रुख कर लेते हैं.
अरियाना की बढ़ती पॉपुलेरिटी को देखते हुए महिमा चौधरी भी चाहती हैं कि उनकी बेटी बॉलीवुड में नाम कमाए. कई जगह ऐसी खबरें भी सुनने को मिली हैं कि वो इस सिलसिले में कई लोगों से बात भी करने की कोशिश कर रही हैं.