महिमा चौधरी की बेटी के मासूम चेहरे और क्यूटनेस पर फिदा सैंकड़ों फैंस, जानें उम्र से लेकर एजुकेशन तक
महिमा चौधरी की बेटी का नाम अरियाना चौधरी है. उनका जन्म 12 जून 2007 को हुआ था.
अरियाना 18 साल की हैं. इसी साल महिमा ने उनके 18वें जन्मदिन का वीडियो शेयर किया था.
अरियाना को अक्सर अपनी मां महिमा चौधरी के साथ स्पॉट किया जाता है. अलग-अलग इवेंट्स में वो अपनी मां के साथ पोज देती नजर आती हैं.
उन्हें शुरू से एक ही हेयर स्टाइल में देखा जा रहा है. इस हेयरकट में अरियाना बिल्कुल बार्बी डॉल की तरह दिखती हैं.
अरियाना सोशल मीडिया पर भी हैं लेकिन फिलहाल उन्होंने अपना अकाउंट प्राइवेट रखा हुआ है. इंस्टाग्राम पर उनके 23 हजार फॉलोवर्स हैं.
अरियाना के एजुकेशन की बात करें तो वो 12वीं पास हैं.
महिमा ने इसी साल जून में अरियाना के कंवोकेशन का वीडियो शेयर किया था और बताया था कि उनकी बेटी हाई स्कूल ग्रेजुएट हो गई हैं.
अरियाना भले ही सोशल मीडिया पर प्राइवेट हों लेकिन पैपराजी के सामने वो खुलकर पोज देती दिखाई देती हैं.
अरियाना अपनी मां की तरह ही खूबसूरत हैं और अच्छा फैशन सेंस भी रखती हैं.
ऐसी खबरें भी हैं कि अरियाना महिमा की तरह फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन सकती हैं. हालांकि महिमा या अरियाना की तरफ से ऐसी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है.