ट्रांसपेरेंट ड्रेस में आलिया भट्ट का बॉसी लुक, 10 फोटोज में देखें ग्लैमरस अवतार
मिलान फैशन वीक दुनिया के सबसे बड़े फैशन वीक में से एक है. इस बार इस इवेंट में आलिया भट्ट ने भी शिरकत की.
मिलान फैशन वीक में आलिया ने अपने बॉसी लुक से सबको अट्रैक्ट किया. इस दौरान उनका लुक देखने लायक रहा.
आलिया ने इवेंट के लिए बेहद स्टनिंग आउटफिट चुना था. वो बेज कलर की मिनी ड्रेस में नजर आईं, अपनी ड्रेस के साथ बैलेंस क्रिएट करने के लिए उन्होंने ओवरसाइज्ड कोट भी पहना था.
उनका ये ब्लैक कलर का फर वाला ओवरको उनके लुक को मॉडर्न और सुपर स्टाइलिश बना रहा था.
लुक को कंप्लीट करने के लिए आलिया ने नेट की स्टॉकिंग कैरी की थी और फुटवियर भी ब्लैक ही सिलेक्ट किया था. वो पॉइंटेड टो वाली पंप्स हील्स पहनी नजर आईं.
साथ में ही आलिया ने ब्लैक कलर का लेदर बैग भी कैरी किया था जो कि उनके लुक को पूरा कर रहा था.
आलिया ने सटल मेकअप किया और बालों को स्ट्रेट रखा, जिससे उनका लुक और भी मॉडर्न और ग्लैमरस दिख रहा था. अब फैंस उनके लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. कोई उन्हें 'स्टनिंग' बता रहा है, तो कोई 'ग्लैमरस' कह रहा है.