लिव-इन में रहते हुए एक्ट्रेस हुई प्रेग्नेंट, बन गई बिन ब्याही मां, अब पर्सनल लाइफ को लेकर खोले बड़े राज
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि माही गिल हैं. जिन्होंने देव डी में परमिंटर और साहब बीवी और गुलाम में माधवी बन खूब पॉपुलैरिटी बटोरी.
माही गिल का जन्म चंडीगढ़ में 1975 में हुआ था. एक्ट्रेस 49 साल की हो चुकी हैं. ये हसीना ग्लैमरस अंदाज से लेकर अपनी बेबाकी तक के लिए पॉपुलर है.
महज 17 साल की उम्र में माही की शादी हुई थी. हालांकि, बाद में तलाक हो गया. एक्ट्रेस ने कहा कि तब वो मैच्योर नहीं थीं.
2019 में माही ने सोशल मीडिया पर एक बच्ची के साथ फोटो शेयर कर सनसनी मचा दी थी. दरअसल, उस बच्ची को एक्ट्रेस ने अपनी बेटी बताया था.
माही ने बताय़ा था कि वो लिव-इन में रह रही हैं और उनकी 3 साल की बेटी भी है, जिसका नाम वेरोनिका है.
हालांकि, माही ने इस दौरान अपने बॉयफ्रेंड का नाम नहीं बताया. कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया कि वो केरल के बिजनेसमैन हैं.
हालांकि, बाद में माही का ब्रेकअप हो गया. 2023 में माही ने बताया कि उन्होंने एक्टर रवि केसर संग शादी कर ली है. अब वो बेटी और पति के संग गोवा में रहती हैं.