पहली डेट पर सैफ अली खान और Ex वाइफ अमृता सिंह ने साथ गुजारी थीं दो रातें, एक्ट्रेस ने किया Kiss और.....
सैफ अली खान और अमृता सिंह की लव स्टोरी के किस्से आज भी बहुत पॉपुलर है.इस एक्स कपल की पहली डेट काफी दिलचस्प रही.
सिमी ग्रेवाल के चैट शो में सैफ ने बताया था कि उन्होंने एक बार अमृता को डिनर डेट पर इनवाइट किया, लेकिन एक्ट्रेस ने ये कहकर मना कर दिया कि उन्हें बाहर जाना पसंद नहीं है.
उसके बाद अमृता ने सैफ को अपने घर पर इनवाइट किया. सैफ ने बताया कि जब वो उनके घर पहुंचे तो वो अपना मेकअप उतार रही थीं.
बिना मेकअप अमृता को देख सैफ हैरान रह गए थे. क्योंकि वो बिना मेकअप भी बहुत खूबसूरत लग रही थीं.
एक्टर ने इस दौरान बताया था कि अमृता ने उन्हें फर्स्ट डेट पर ही किस कर लिया था और वो दो दिनों तक एक्ट्रेस के घर पर ही रुके थे.
उन्होंने बताया कि इस दौरान वो लोग फिजिकली इन्वॉल्व नहीं हुए. अमृता के घर में सैफ अलग कमरे में सोया करते थे.
अमृता और सैफ ने एक दूसरे को तीन महीने डेट किया और 1991 में शादी कर ली. सैफ से अमृता 12 साल बड़ी थीं.